छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) की निर्देश पर नगरीय निकाय / त्रिस्तरिय चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, गुडा बंदमाशों, जुआडियों पर तखतपुर पुलिस लगातार कर रही प्रहार*

• *पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) की निर्देश पर नगरीय निकाय / त्रिस्तरिय चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, गुडा बंदमाशों, जुआडियों पर तखतपुर पुलिस लगातार कर रही प्रहार*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
• *नया बस स्टैंड तखतपुर मे धारदार चाकू दिखाकर लोगो मे भय उत्पन्न करने वाले 01 आरोपी एवं ग्राम बीजा नहर किनारे मे आम जगह पर जुआ खेलने वालो पर रेड कार्यवाही कर 05 जुआडीयों को किया गिरफतार*
• जप्त मसरूका- 1. एक नग स्टील का चाकू
2.फड एवं पास से कुल 5480 रू जप्त
• गिरफ्तार आरोपी-
01. नरेश सिंह ठाकुर पिता जवाहर सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी टिकरीपारा थाना तखतपुर
02. जितेंद्र कुमार बघेल पिता बुधारी राम उम्र 45 साल निवासी खैरझीटी थाना कोटा
03. धीरेंद्र तिवारी पिता कमला प्रसाद तिवारी उम्र 38 साल निवासी अटल आवास कोटा
04. हेमलाल बघेल पिता लक्ष्ममण प्रसाद बघेल उम्र 40 साल निवासी खैरझिटी थाना कोटा
05. रमेश कुमार खुटेल पिता छोटे लाल उम्र 55 साल निवासी बीजा थाना तखतपुर

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, एसडीओपी नूपूर उपाध्याय, के मार्गदर्शन में तखतपुर पुलिस द्वारा होटल, ढाबा एवं वाहनों की सघन जांच, अवैध शराब, , प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है… मुखबीर से सूचना मिली नया बस स्टेण्ड में एक व्यक्ति हाथ में चाकू दिखाकर रास्ते में आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है कि सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान के पास जाकर रेड किया जहाँ पर नरेश सिंह ठाकुर पिता जवाहर सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी टिकरीपारा थाना तखतपुर हाथ में स्टील का धारदार चाकू लहराते लोगों को डरा धमका रहा था जिससे धारदार चाकू को जप्त कर धारा 25.27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। एवं इसी क्रम मे मुखबीर के सूचना के आधार पर ग्राम बीचा नहर किनारे आम जगह पर जुआ खेल रहे जुआडियों को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया मौके पर 05 जुआडियान के पास से 52 पत्ती ताश नगदी रकम 5480 रू, को समक्ष गवाहो के जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Back to top button