निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र*
*निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र*
*प्रत्याशी या अधिकृत प्रतिनिधि मतदान की प्रक्रिया का कर सकते हैं अवलोकन*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
बिलासपुर, 04 फरवरी 2025/जिले के नगरीय निकायों में निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों और निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य कर्मियों के लिए निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। ऐसे मतदानकर्मी जिन्होंने अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु डाक मतपत्र के लिए विधिवत आवेदन किया है, उनके मतदान के लिए सुविधा केंद्र बनाए गए है। इनमें स्वामी आत्मानंद बहुउद्देशीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय, दयालबंद, गांधी चौक बिलासपुर, एवं लालबहादुर स्कूल में 05 और 06 फरवरी सवेरे 10.30 बजे 4.30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया बिलासपुर जिले के सभी नगरीय हेतु संचालित होगी। इसी प्रकार कार्यालय रिटर्निग ऑफिसर, नगर पालिक निगम, बिलासपुर के लिए कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर में एवं अन्य नगरीय निकायों का उनके रिटर्निंग अधिकारी के मुख्यालय में दिनांक 07 व 09 फरवरी सुबह 10.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। निर्वाचन दल रवानगी दिवस को भी सभी निकायों के मतदान सामग्री वितरण केंद्र में 10 फरवरी 2025 को सवेरे 7.00 बजे से मतदान दल की रवानगी तक सुविधा केंद्र बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी , कर्मचारी तथा निर्वाचन दल में नियुक्त मतदानकर्मियों को मतदान की सुविधा प्राप्त होगी। इस मतदान की प्रक्रिया का अवलोकन प्रत्याशी या उनके पूर्व सूचना पर अधिकृत प्रतिनिधि कर सकते हैं। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से मतदान की सुविधा के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारी केवल निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से ही मतदान कर सकते हैं, उन्हें अपने संबंधित मतदान केन्द्र में मतदान करने की पात्रता, किसी भी स्थिति में नहीं होगी। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से मतदान करने के लिए संबंधित कर्मचारी को अपना निर्वाचन कार्य से संबंधित आदेश दिखाना भी अनिवार्य होगा।