New DGP of CG: अब इस सीनियर IPS अफसर के हाथों पर होगी छत्तीसगढ़ पुलिस की कमान, सरकार ने सौंपा DGP का प्रभार, लेंगे अशोक जुनेजा की जगह

रायपुरः छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो गया है। राज्य सरकार ने अब अरुण देव गौतम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि अरुण देव गौतम 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं। अरुण देव गौतम रायगढ़, कोरिया, राजनांदगांव, बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं। अरुण देव गौतम की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है। उन्हें अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बस्तर क्षेत्र के आईजी के रूप में भी कार्य किया है और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिलहाल वह महानिदेशक होमगार्ड में पदस्थ हैं।
रायपुर : अरुण देव गौतम बने नए DGP , गृहविभाग ने जारी किया आदेश
— IBC24 News (@IBC24News) February 4, 2025