Uncategorized

Electricity Bill Due : शहर में 132 करोड़ का बिजली बिल बकाया, वसूली करने में छूटा पसीना तो इन इलाकों के बकायादारों के कनेक्शन काट रही विभाग

Electricity Bill Due : Image Source-IBC24

सिंगरौली : Electricity Bill Due : जिले में बिजली बिलों की भारी बकाया राशि ने बिजली विभाग के लिए एक गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। जिले में कुल 132 करोड़ रुपए से ज्यादा बिजली बिल बकाया हैं, जिसमें शहरी इलाके में 26 करोड़ और ग्रामीण इलाके में 103 करोड़ रुपए का बकाया है। शहरी इलाके में 52,500 उपभोक्ता हैं, जबकि मोरवा इलाके में 12,000 और बैढ़न शहर में 1 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं।

Read More : CG Naxalites Surrender: 28 लाख रुपये के 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर.. महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस के सामने डाले हथियार..

Electricity Bill Due : इस समस्या को सुलझाने के लिए बिजली विभाग ने अब कनेक्शन काटने की प्रक्रिया तेज कर दी है। रोजाना 300 से 400 कनेक्शन काटे जा रहे हैं, और पिछले एक महीने में शहरी इलाके से 8,000 से ज्यादा कनेक्शन काटे गए हैं। विभाग ने बताया कि 10,770 उपभोक्ताओं का 5,000 से ज्यादा का बकाया बिल है, और अब स्मार्ट मीटर लगाने से यह काम और भी आसान हो गया है। विभाग अब बिना किसी भौतिक उपस्थिती के भी कनेक्शन काट सकता है।

Read More : किसानों के लिए खुशखबरी.. इस स्कीम में मिल रही 3 प्रतिशत ब्याज की छूट, आज ही उठाएं योजना का लाभ

Electricity Bill Due : अधिकारियों के अनुसार, अगर लोग भुगतान नहीं करते हैं, तो विभाग उनकी संपत्तियों की कुर्की करके बकाया वसूल करेगा। सिंगरौली में शहरी इलाके के 70-80% लोग बिजली बिल जमा करते हैं, जबकि ग्रामीण इलाके में यह आंकड़ा केवल 35-40% है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में वसूली की समस्या और अधिक बढ़ गई है।

Related Articles

Back to top button