किसानों के खाते से धान बेचने वाला बिचौलिया गिरफ्तार, तहसीलदार ने पकड़ा, भेजा गया जेल
राजपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- किसान के खाते में धान बेचने वाले बिचौलिये को प्रशासनिक जांच के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से बिचौलियों में हडक़ंप मचा हुआ है। संभवत: अविभाजित सरगुजा में यह पहली कार्रवाई है, जिसमें किसी बिचौलिये को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि बलरामपुर जिले में कलक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर प्रशासनिक अफसर लगातार धान के अवैध भंडारण पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एसडीएम आरएस लाल को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पतरातू निवासी अशोक गुप्ता पिता शिवगोविंद गुप्ता गांव के अन्य किसानों के खाते में धान बेचने की फिराक में है।
इस पर उन्होंने तहसीलदार सुरेश राय को जांच करने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने मौके पर जाकर मामले की जांच की तो ग्राम ठरकी निवासी रिझू कोरवा के घर ३९ बोरी धान पाया गया।
इस संबंध में रिझू ने अपने बयान में बताया कि अशोक गुप्ता ने मेरे खाते में धान बेचने के लिए ३९ बोरी धान भंडारित कराया है। तहसीलदार ने क्षेत्र में और जांच की तो पता चला कि अशोक गुप्ता द्वारा ग्राम ठरकी के अन्य किसानों के खाते में धान बेचा जा रहा है।
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
तहसीलदार की जांच के बाद मामले में राजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक गुप्ता को धारा १५१ के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117