गुरु घासीदस जी बाबा के जयंती अवसर पर मुख्य रूप जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नीलू चंद्रवंशी जी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/12/IMG-20191227-WA0000.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के ग्राम लखनपुर में परम पूज्य संत शिरोमणी गुरु घासीदस जी बाबा के जयंती अवसर पर मुख्य रूप जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नीलू चंद्रवंशी जी , ग्राम लखनपुर के श्री संजू चन्द्रवँशी जी , श्री मिलन चन्द्रवँशी जी,श्री सौखी बारले जी सतनामी समाज के सभी लोगो एव समस्त ग्रामवासी की उपस्तिथि में बाबा जी के जयंती मनाया गया।
बाबा जी के जयंती अवसर पर नीलू चंद्रवंशी जी ने कहा कि आज हम सब लोग बाबा जी के जयंती मनाने के लिए उपस्तिथ हुए हैं मैं सर्वप्रथम बाबा जी के जयंती अवसर पर मैं सतनामी समाज के सभी लोगो को अपनी ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं औऱ कहा बाबा जी को ज्ञान की प्राप्ति छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के सारंगढ़ तहसील में बिलासपुर रोड (वर्तमान में)में स्थित एक पेड़ के नीचे तपस्या करते वक्त प्राप्त हुआ माना जाता है जहाँ आज गुरु घासीदास बाबा पुष्प वाटिका की स्थापना की गयी है, गुरू घासीदास बाबा गौ माता से भी प्रेम करने की सीख देते थे। वे उन पर क्रूरता पूर्वक व्यवहार करने के खिलाफ थे। सतनाम पंथ के अनुसार खेती के लिए गायों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिये। गुरू घासीदास के संदेशों का समाज के पिछड़े समुदाय में गहरा असर पड़ा। सन् 1901 की जनगणना के अनुसार उस वक्त लगभग 4 लाख लोग सतनाम पंथ से जुड़ चुके थे और गुरू घासीदास के अनुयायी थे। छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह पर भी गुरू घासीदास के सिध्दांतों का गहरा प्रभाव था। गुरू घासीदास के संदेशों और उनकी जीवनी का प्रसार पंथी गीत व नृत्यों के जरिए भी व्यापक रूप से हुआ। यह छत्तीसगढ़ की प्रख्यात लोक विधा भी मानी जाती है।
जयंती अवसर पर नीलू चंद्रवंशी जी ने लखनपुर के सतनामी समाज के जैतखाम एव बाबा जी के शैल चित्र का पूजा अर्चना नारियल एवं 500 रु भेंट कर किया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117