ग्रमीण व बच्चों ने सोलर फिल्टर के माध्यम से देखा सूर्य ग्रहण का नजारा
कोंडागांव/बोरगांव । ग्राम बनजुगानी, कोदागांव, कोकोड़ी, कुसमा व कारसिंग के ग्रामीण एवं बच्चों समेत काफी संख्या में लोगों ने बृहस्पतिवार सुबह वर्ष का आखिरी सूर्य ग्रहण देखा लेकिन कुछ हिस्सों में बादल छाए होने के कारण लोगों को निराशा हुई।
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा यह दुर्लभ नजारा को सोलर फिल्टर के माध्यम से आसानी से सूर्यग्रहण के नज़ारे को दिखाया गया। गुरुवार को सुबह 08:17 बजे से 10:57 बजे के बीच सूर्यग्रहण लगा रहा जिसे देखने के लिए बच्चों एवं ग्रामीणों में कौतूहल का विषय रहा। ग्रामीण व बच्चों को सूर्यग्रहण में होने वाली सूर्य, पृथ्वी व चन्द्रमा के परिक्रमा व उनके अक्षीय-कक्षीय गति से के बारे में बताया गया। साथ ही उन्हें नग्न आंखों से सूर्यग्रहण को देखने से होने वाली परेशानियों व उन परेशानियों के कारणों से भी अवगत कराया गया। नग्न आंखों से न देखकर आज सोलर फिल्टर का इस्तेमाल कर दूरदर्शी के माध्यम से सूर्यग्रहण का नजारा देकर भारी उत्साहित हुए। जिसमे खगोल विज्ञान का चर्चा कर गांव-समुदाय के लोग सूर्यग्रहण से भली भांति से परिचित हुए। साथ ही संस्था के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब चन्द्रमा अपने अक्षीय गति से गति करते हुए सूर्य व पृथ्वी के बीच आ जाती है तब सूर्यग्रहण का संयोग बनता है। आज ग्रामीणों व बच्चों ने सूर्यग्रहण के बारीकी को समझा। यह पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।