थाना तोरवा…एक्टिवा स्कूटी चोरी के आरोपी चढ़े तोरवा पुलिस के हत्थे

*थाना तोरवा…एक्टिवा स्कूटी चोरी के आरोपी चढ़े तोरवा पुलिस के हत्थे
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
♦️ चोरी के दो प्रकरणों का तोरवा पुलिस ने किया खुलासा
♦️ * तोरवा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को किया गिरफ्तार *
♦️ *मामले में घटना में शामिल महिला सहित कुल दो आरोपी गिरफ्तार
♦️ *आरोपियों के कब्जे से 2 स्कूटी तथा 3साइकिल किया गया जप्त
♦️ *आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश
*नाम आरोपी:-*
1.निखिल दुबे पिता बसंत दुबे उम्र 21 साल पता विजयनगर देवरीखुर्द
2.कुमोदनी दुबे पति बसंत दुबे उम्र 46 साल पता विजयनगर देवरीखुर्द
के आगे हेमुनगर शिव मंदिर के पास थाना तोरवा
*विवरण:-*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रविकांत साहू निवासी विजय नगर देवरीखुर्द द्वारा दिनांक 0202.25 को अज्ञात आरोपी द्वारा स्कूटी वाहन चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया जिसकी सूचना तत्काल जिले के सी.एस.पी. (कोतवाली) अक्षय प्रमोद सबद्रा (भापुसे ) के मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी व चोरी गए वाहन की पता तलाश की जा रही थी जो घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन कर घटना दिनांक को एक लड़का तथा एक महिला को घटनास्थल के आसपास घूमते तथा स्कूटी वाहन को चोरी कर ले जाते दिखाई दिया जिनकी पहचान कराने पर मोहल्ले के लोगों द्वारा निखिल दुबे और कुमोदनी दुबे होना बताया गया जिनको पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किए आरोपियों के कब्जे से चोरी गई स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 बी यू 3152 , यामाहा फेसिनो स्कूटी क्रमांक सीजी 10 ए एफ 4583 तथा 3 नग सायकल जप्त किया गया है आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया हैl