Uncategorized

Married Girl Committed Suicide: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Married Girl Committed Suicide/ Image Credit : IBC24 File Photo

सिंगरौली: Married Girl Committed Suicide: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के नौगढ़ में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। बता दे कि मृतका आशा देवी विश्वकर्मा का विवाह करीब 8-9 महीने पहले नौगढ़ निवासी सुरेश विश्वकर्मा से हुआ था।

यह भी पढ़ें: Parliament Budget Session 2025 Live : भरे सदन में राहुल गांधी ने की ‘मेक इन इंडिया’ की तारीफ.. PM मोदी को लेकर दिया ऐसा बयान, देखें वीडियो 

मृतका के परिजनों ने लगाया ये आरोप

Married Girl Committed Suicide:  मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था, जिसकी जानकारी आशा ने अपनी मां को भी दी थी। परिजनों ने दावा किया कि उनकी बेटी को दहेज के कारण ससुराल पक्ष द्वारा गला घोंटकर मारा गया और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें: ASI Suicide News: ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस 

ससुराल वालों ने कही ये बात

Married Girl Committed Suicide:  वहीं, दूसरी ओर, ससुराल पक्ष ने इन आरोपों को नकारते हुए बताया कि आशा मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और उसका झाड़-फूंक के जरिए उपचार कराया जा रहा था। परिवार ने यह भी कहा कि पति-पत्नी के बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ था, लेकिन अचानक सुबह वह फांसी के फंदे पर झूल गई। परिजन आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button