Uncategorized

Basant Panchami in Bhojshala : शुरू हुआ चार दिवसीय भोज महोत्सव, सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी, धर्म सभा, मातृशक्ति सम्मेलन समेत ये रहेगा खास

Basant Panchami in Bhojshala: IBC24

धार : Basant Panchami in Bhojshala  शहर की ऐतिहासिक भोजशाला में आज से चार दिवसीय भोज महोत्सव की शुरुआत हुई। इस महोत्सव की शुरुआत बसंत पंचमी के दिन सूर्योदय के साथ हुई, जो परंपरा अनुसार मनाया जा रहा है। आयोजन के लिए भोज महोत्सव समिति ने व्यापक रूप से तैयारियाँ की थीं। आज सुबह से ही श्रद्धालु भोजशाला में पहुंचने लगे थे और मां वाग्देवी के तेल चित्र का पूजा अर्चन कर भोजशाला स्थित हवन कुंड में यज्ञ की शुरुआत की गई। श्रद्धालु हवन में आहुति डालने के साथ-साथ मां वाग्देवी का दर्शन और पूजन कर रहे हैं। इस महोत्सव के दौरान वेदारंभ संस्कार और अनवरत पूजा-आराधना का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, बसंत पंचमी के इस उत्सव को शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने के लिए धार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने माकूल व्यवस्था की है। जिला प्रशासन के कई अधिकारी भोजशाला समेत पूरे शहर में तैनात किए गए हैं।

Read More : Madhya Pradesh Board Exam 2025 : 140 केंद्रों पर होगी एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, 90 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल, नकल पर रहेगी कड़ी नजर

Basant Panchami in Bhojshala :  धार जिला पुलिस द्वारा भोजशाला और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए लगभग 750 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, बमनिरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को भी सुरक्षा में लगाया गया है। भोजशाला परिसर और आसपास की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां भी शहर में लगातार भ्रमण कर रही हैं। धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत बकलवार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Read More : CG Panchayat Election 2025 : छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, जानिए चुनाव की पूरी प्रक्रिया

Basant Panchami in Bhojshala :  महोत्सव के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें धर्म सभा, मातृशक्ति सम्मेलन, भजन संध्या, कवि सम्मेलन और कन्या पूजन प्रमुख होंगे। 3 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक भोजशाला मंदिर में श्रद्धालु मां वाग्देवी के दर्शन कर हवन में भाग लेंगे। इसके अलावा, दोपहर 11:00 बजे से उदाजी राव चौराहा लालबाग से एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जो भोजशाला तक जाएगी। इस शोभायात्रा में मां वाग्देवी के तेल चित्र का अनुसरण किया जाएगा। प्रसिद्ध संत महामंडलेश्वर 1008 श्री उत्तम स्वामी जी महाराज भी इस आयोजन में भाग लेंगे और धर्म सभा को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button