Uncategorized

IND vs ENG 5th T20: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 248 रनों का लक्ष्य, अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी

IND vs ENG 5th T20/ Image Credit : BCCI X Handle

मुंबई: IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। अपने बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 247 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th T20: मुंबई में आया अभिषेक शर्मा का तूफ़ान, 37 गेंदों में शतक जड़कर रचा इतिहास 

अभिषेक शर्मा ने जड़ा तूफानी शतक

IND vs ENG 5th T20: इस मैच में अभिषेक शर्मा ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। अभिषेक ने मात्र 37 गेंदों में शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है। अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 10 छक्के और 5 चौंके लगाए हैं। ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर बुरी तरह टूट पड़े। उन्होंने शुरुआत से ही चौके-छक्के बरसाने का सिलसिला जारी रखा और पारी के 11वें ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 135 रनों की धुआंधार पारी खेली।

Related Articles

Back to top button