Uncategorized
Kartoos found from player’s bag : एयरपोर्ट पर खिलाड़ी के बैग से मिले कारतूस.. CISF ने पकड़कर की पूछताछ, हुआ ये खुलासा
भोपाल। Kartoos found from player’s bag : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कल रात सतना का युवक एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ पकड़ाया गया है। बता दें कि पिता की लाइसेंसी बंदूक की गोली के साथ युवक को पकड़ा है। पिता की लाइसेंसी बंदूक के दस्तावेज वेरीफाई कर युवक को सीआईएसएफ ने छोड़ दिया।
बता दें कि गलती से युवक पिता का बैग ले आया था, जिसमें पिता की बंदूक के कारतूस रखे थे। युवक भोपाल से बेंगलुरु जा रहा था। युवक बीए फुटबॉल प्लेयर है। मामले में लीगल दस्तावेज दिखाने के बाद गांधी नगर पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की।