PM Kisan Yojana Latest Update : पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट.. खबर जानकर खिल उठेंगे किसानों के चेहरे, राशि में हुई बढ़ोतरी!
नई दिल्ली। PM Kisan Yojana Latest Update : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश किया। निर्मला सातीरमण लगातार 8वां बजट पेश किया हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने की शुरूआत देश की प्रगति और किसानों के बारे में घोषणा करते हुए की। इसके साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण ने कई अलग-अलग मुद्दों पर कई बड़ी घोषणाएं की। इस बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर एक बड़ा फैसला लिया है जिसे जानकर हर किसान के चेहरे खिल उठेंगे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी
सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के लिए वित्त वर्ष 2026 में बजट बढ़ाकर 63,500 करोड़ रुपये कर दिया है। इससे पहले 2024-25 में इस योजना के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, रिपोर्ट के अनुसार, इस बार पीएम-किसान योजना के लिए 5.8% की बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय बजट 2025 के इस फैसले से ग्रामीण इलाकों की आमदनी और किसानों की खरीदारी क्षमता में इजाफा होने की उम्मीद है। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह रकम हर चार महीने में 2,000-2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है।
प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना की घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ‘प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना’ की घोषणा की। इसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मानदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया जाएगा। वित्त मंत्री ने अपना लगातार आठवां बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।
किसान क्रेडिट कार्ड पर अपडेट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए ब्याज सहायता योजना की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की। शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए ऋण गारंटी कवर बढ़ाएगी ताकि उनकी कर्ज तक पहुंच में सुधार हो सके।