Uncategorized

#SarkarOnIBC24: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सियासत, Sonia Gandhi की टिप्पणी, BJP का पलटवार

Budget Session 2025 / Image Credit: IBC24

नई दिल्ली: Budget Session 2025: कल यानी 1 फरवरी को मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश करेगी। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। राष्ट्रपति ने आज संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं की शिक्षा और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया है। इसके साथ ही सरकार ने एक राष्ट्र, एक चुनाव और वक्फ संशोधन विधेयक की दिशा में कदम उठाया है।

राष्ट्रपति ने करीब 59 मिनट का संबोधन दिया..बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के रिएक्शन पर घमासान मच गया है। दरअसल, संसद के बाहर राहुल और सोनिया गांधी आपस में ही बात कर रहे थे। इस दौरान राहुल ने कहा, कि राष्ट्रपति पुरानी चीजों को ही रिपीट कर रही थी। इसके बाद सोनिया ने कहा कि राष्ट्रपति बेचारी भाषण के दौरान काफी थक गई थीं। वो बड़ी मुश्किल से बोल पा रही थीं।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: Dhamtari में Congress के Mayor प्रत्याशी का नामांकन निरस्त, चुनाव से पहले Congress में कलह! 

Budget Session 2025:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर सोनिया गांधी के बयान के बाद सियासत भी शुरु हो गई..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बीजेपी नेताओं ने सोनिया के बयान को शर्मनाक, और आदिवासी समाज का अपमान बताया। PM मोदी ने कहा कि- कांग्रेस के शाही परिवार ने देश के 10 करोड़ आदिवासियों का अपमान किया है।

इधर छ्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने सोनिया गांधी के बयान को विकृत मानसिकता बताया और कहा कि -कांग्रेस में अगर थोड़ी भी शर्म बची है,तो भूपेश बघेल, दीपक बैज समेत प्रदेश के तमाम कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की अभद्र भाषा के लिए कान पकड़कर माफी मांगें।

Related Articles

Back to top button