Uncategorized

CG Nikay Chunav 2025 : राजधानी में बीजेपी का बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन, निकाय चुनाव में जीत की भरेंगे हुंकार, सीएम साय और वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

CG Nikay Chunav 2025: IBC24

रायपुर: CG Nikay Chunav 2025  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इस सम्मेलन में रायपुर नगर निगम के सभी वार्डों के कार्यकर्ता और प्रत्याशी शामिल होंगे। बीजेपी के इस सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, कई मंत्री और विधायक भी उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां बीजेपी के कार्यकर्ता नगर निगम चुनाव में जीत की हुंकार भरेंगे।

Read More : Bhilai Car Blast Revealed : “मेरी पत्‍नी का बिल्‍डर से है अवैध संबंध”, इस शक में किया था बम ब्‍लास्‍ट, इंजिनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया कार

CG Nikay Chunav 2025  पार्टी ने इस बार रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए मीनल चौबे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, और पार्टी की पूरी ताकत इस सम्मेलन के माध्यम से चुनावी तैयारियों को गति देने में लगी हुई है। बीजेपी की इस बैठक का उद्देश्य कार्यकर्ताओं में उत्साह भरना और नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी को मजबूती प्रदान करना है। सभी नेता और कार्यकर्ता मिलकर आगामी चुनावों में अपनी जीत के लिए रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।

Related Articles

Back to top button