Uncategorized

Bhilai Car Blast Revealed : “मेरी पत्‍नी का बिल्‍डर से है अवैध संबंध”, इस शक में किया था बम ब्‍लास्‍ट, इंजिनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया कार

Bhilai Car Blast Revealed: IBC24

भिलाई : Bhilai Car Blast Revealed  कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क पर इंदु आईटी स्कूल के पास हुई कार ब्लास्ट की घटना ने इलाके में हलचल मचाई थी। घटना के बाद पुलिस ने फोरेंसिक जांच और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस को यह पता चला कि इस ब्लास्ट के पीछे कौशल बिल्डकॉन ऑफिस में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर के पति देवेंद्र सिंह का हाथ था। देवेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी और कार मालिक संजय बुंदेला के बीच अवैध संबंधों का शक होने के कारण यह खतरनाक कदम उठाया था। उसने यूट्यूब से बम बनाने का तरीका सीखा और कार में बम फिट करके धमाका किया। इस धमाके ने आसपास के इलाके में डर और अफरा-तफरी मचाई थी। पुलिस ने देवेंद्र सिंह से पूछताछ की, और उसने पहले गोलमोल जवाब दिए, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

Read More :CM Mohan Yadav Instructions Mahakumbh : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रयागराज भगदड़ पर जताई गहरी चिंता, महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जापान से अधिकारीयों को दिए निर्देश

Bhilai Car Blast Revealed  यह घटना गंभीर है क्योंकि इसमें एक व्यक्ति ने व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर इतने बड़े हादसे को अंजाम दिया। पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है। पुलिस ने कार के फोरेंसिक जांच के बाद और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच करके आरोपी देवेंद्र सिंह की पहचान की। यह पाया गया कि उसने अपनी पत्नी और कार मालिक संजय बुंदेला के बीच अवैध संबंधों के शक में यह खतरनाक कदम उठाया था। देवेंद्र सिंह ने यूट्यूब से बम बनाने की विधि सीखी और फिर टाइगर बम का इस्तेमाल करके कार में धमाका किया। उसकी मंशा संजय बुंदेला को डराना था, लेकिन उसका कदम गंभीर रूप से खतरनाक साबित हुआ। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया और सख्त पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस घटना ने यह भी दर्शाया कि किस तरह व्यक्तिगत शक और नफरत के कारण कोई व्यक्ति इस हद तक जा सकता है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी देवेंद्र सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, और मामले की आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button