Uncategorized
16 जनवरी को गुहा निषादराज जयंती का आयोजन रखा गया
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ तरपोगी- समीपस्थ ग्राम सगुनी में 16 जनवरी को गुहा निषादराज जयंती का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में सुबह 10 बजे शोभायात्रा, दोपहर एक बजे पूजा अर्चना, भजन कीर्तन, शाम चार बजे अतिथि सत्कार, शाम पांच बजे से नंद कुमार साहू खैरझिटी वाले का भजन संध्या रामायण का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गेशनंदनी वर्मा जिला पंचायत सदस्य होंगी। अध्यक्षता देवेंद्र वर्मा जनपद सदस्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि शीला तिवारी सरपंच सगुनी, चंद्रशेखर तिवारी अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, बाबूराम निषाद अध्यक्ष सोमनाथ निषाद राज, राम विशाल निषाद संचालक सोमनाथ निषाद राज, पुरुषोत्तम निषाद पूर्व सरपंच सगुनी आदि होंगे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117