Uncategorized

Mahakumbh Stampede Live: महाकुंभ के संगम नोज पर मची भगदड़, सभी 13 अखाड़ों के अमृत स्नान रद्द, आमजन के लिए पुलिस और रेलवे हेल्पलाइन नंबर जारी

Mahakumbh Stampede Live| Photo Credit: IBC24

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या के अवसर पर देर रात संगम नोज पर अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ से भगदड़ को लेकर फोन में बात की है। इधर, मेला प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि प्रयागराज की अफवाहों पर ध्यान न दे।

Read More : Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ के संगम नोज पर भीड़ बढ़ने से मची भगदड़, बड़ा ही भयावह था मंजर, जानिए आंखों देखा हाल

मेला प्राधिकरण की सभी अखाड़ों से भी अपील की है कि, हालात सुधरने तक स्नान रोके रहे। भगदड़ को देखते हुए सभी 13 अखाड़ों के अमृत स्नान रद्द करने का फैसला किया गया। मेला प्राधिकरण द्वारा अपील करने पर अटल अखाड़ा और महानिर्वाणी अखाड़ा भी शिविर में वापस लौट गया। इधर, प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। बता दें कि, आमजन के लिए पुलिस और रेलवे हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

  • पुलिस हेल्पलाइन नंबर – 9454402822
  • रेलवे हेल्पलाइन नंबर – 18004199139

हादसा संगम नोज पर 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुआ, जहां भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए और कुछ अपने परिवारों से भी बिछड़ गए। असम और मेघालय से आए कुछ परिवारों ने बताया कि यह भगदड़ अचानक मची। हालांकि, घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन अनुमान है कि करीब 30-40 लोग घायल हुए हैं। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं, और अनुमान है कि आज 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कुंभ मेले में शामिल होंगे। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 15 करोड़ लोग गंगा में स्नान कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button