Uncategorized

Mahakumbh Mela Stampede : महाकुंभ में आज का अमृत स्नान रद्द, संगम स्थली पर मची भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद का फैसला

Mahakumbh Mela Stampede: IBC24

प्रयागराज : Mahakumbh Mela Stampede  महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हुई। इस बीच संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई, जिसमें सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों को कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने आज के अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है। मेला प्रशासन ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी से अपील की थी कि अमृत स्नान को फिलहाल रोका जाए, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

 

 

Read More : Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ के संगम नोज पर भीड़ बढ़ने से मची भगदड़, बड़ा ही भयावह था मंजर, जानिए आंखों देखा हाल

Mahakumbh Mela Stampede  घटना के बाद एंबुलेंस के जरिए घायलों को लगातार कुंभ मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल में लाया जा रहा है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, लेकिन फिलहाल सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद अखाड़े अपने कैंप में लौट रहे हैं और अमृत स्नान स्थगित कर दिया गया है। हादसा संगम नोज पर 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुआ, जहां भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए और कुछ अपने परिवारों से भी बिछड़ गए। असम और मेघालय से आए कुछ परिवारों ने बताया कि यह भगदड़ अचानक मची। हालांकि, घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन अनुमान है कि करीब 30-40 लोग घायल हुए हैं। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं, और अनुमान है कि आज 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कुंभ मेले में शामिल होंगे। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 15 करोड़ लोग गंगा में स्नान कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button