Uncategorized
Mahakumbh Snaan Road Accident : महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ बड़ा हादसा, 1 महिला की मौत, 9 लोग घायल

जबलपुर : Mahakumbh Snaan Road Accident : जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में जबलपुर भोपाल हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन और एक बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके भोपाल लौट रहे थे।
Mahakumbh Snaan Road Accident : यह घटना बेलखेड़ा के समीप जबलपुर भोपाल नेशनल हाइवे पर हुई, जहां पिकअप वाहन और यात्री बस के बीच टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक महिला और घायलों के परिजनों को सूचित कर घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।