Uncategorized

GST theft Morena : ग्राम पंचायतों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सरपंच और सचिव ने ऐसे किया पैसों का बंदरबाट, नोटिस जारी

GST theft Morena : Image Source-IBC24

मुरैना: GST theft Morena  मुरैना जनपद पंचायत के खेड़ामेवदा ग्राम पंचायत में हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें सरपंच और सचिव द्वारा अलग-अलग फर्जी बिल लगाकर भुगतान निकाल लिया गया। यह मामला ग्राम पंचायत स्तर पर बढ़ते भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की ओर इशारा करता है, जहाँ सरपंचों और सचिवों द्वारा कई बार फर्जी बिल और जीएसटी चोरी के मामले सामने आए हैं।

Read More : Fire in balrampur : छत्तीसगढ़ में हुआ दिल दहलाने वाला हादसा, धमाके की आवाज से दहला गांव, गैस सिलेंडर फटने से पूरा मकान जलकर खाक

फर्जी बिल और जीएसटी चोरी का मामला

GST theft Morena  खेड़ामेवदा ग्राम पंचायत में सचिव ने फर्जी बिल लगाकर बिना जीएसटी भुगतान किए राशि निकाल ली थी। इसके अलावा, जो भुगतान किया गया, उस पर दो प्रतिशत टीडीएस काटकर जमा करना था, लेकिन यह जमा नहीं किया गया, जिससे जीएसटी विभाग ने सचिव को पेनाल्टी का नोटिस जारी किया है। विभाग ने इस मामले में धारा 122 के तहत नोटिस भेजा है।

Read More : Tighra Floating Solar Power Plant: इस बांध में बनेगा फ्लोटिंग सोलर प्लांट, सभी निकायों को सस्ते दर में मिलेगी बिजली, विभाग ने पत्र लिखकर मांगी जानकारी, जानिए पूरा प्लान

ग्राम पंचायतों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर जिला प्रशासन की कार्रवाई

GST theft Morena  मुरैना जिले में पंचायत स्तर पर यह पहला मामला नहीं है, जहां फर्जी बिलों और जीएसटी चोरी की बात सामने आई हो। विभागीय अधिकारियों ने अब जिले और जनपद पंचायत स्तर पर अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजने का फैसला किया है, ताकि इस चोरी का बड़े स्तर पर खुलासा किया जा सके। जनपद सीईओ ने भी पुष्टि की है कि जांच के बाद दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button