छत्तीसगढ़

मंडल में गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनायी गई

*मंडल में गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनायी गई |*छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर :- 26 जनवरी 2025 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे/ समूचे राष्ट्र के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक परिसर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल थे । इस अवसर पर मंडल सेक्रो की अध्यक्षा श्रीमती भगवती खोईवाल, सेक्रो की अन्य सदस्याएं, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन, श्री चंद्रभूषण, शाखाधिकारीगण, मजदूर कांग्रेस सहित विभिन्न एसोसिएशन के मंडल समन्वयक, अधिकारी-गण एवं कर्मचारी-गण उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल द्वारा राष्ट्रगान के सुमधुर संगीत के साथ तिरंगा फहराया गया।
अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल ने रेल परिवार के सदस्यों, उपस्थित जनसमूह एवं उनके परिवारजनों को 76वीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा, आज का पावन दिवस भारतीय संविधान के प्रति हमारी आस्था को मजबूत बनाता है और लोकतंत्र के प्रति कर्तव्यों का याद दिलाता है | मंडल की उपलब्धियों के बारे में उन्होने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि समर्पित रेल कर्मियों के प्रयास के प्रयास से अब तक का इस वर्ष हम लदान में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये केवल 295 दिनों में 150 मिलियन टन लोडिंग किया है जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि से 12 फीसदी अधिक है | अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के 16 स्टेशनों में नव – निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है | जिसके पूरा होते ही यात्रियों को इस आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा । इसके साथ ही बिलासपुर स्टेशन में मेजर रिडेवलपमेंट का कार्य भी तीव्र गति से किया जा रहा है जिससे बिलासपुर स्टेशन इंटरनेशनल स्तर की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा | यात्री सुविधा का बेहतर ध्यान रखते हुये बिलासपुर व रायगढ़ में 14 वाटर वेंडिंग मशीन, 08 स्टेशनों में अतिरिक्त केटरिंग स्टॉल, 08 अतिरिक्त टिकट वेंडिंग मशीन, डिजिटल पेमेंट हेतु QR कोड, नए पार्किंग, बिलासपुर स्टेशन परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जैसे अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराये हैं |
क्षमता वृद्धि व अधोसंरचना विकास के अंतर्गत मल्टीट्रेकिंग का कार्य भी व्यापक स्तर पर किया गया है | इस वर्ष 37 किमी डबलिंग, 31 किमी ऑटो सिग्नलिंग, 65 किमी साईडिंग का इलेक्ट्रिफिकेशन तथा 67 किमी सेक्शन में स्पीड बढ़ाने जैसे अनेक कार्य किए हैं | इसके अलावा उन्होने मंडल के सभी विभागों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के बारे में बताते हुये उनकी सराहना की |
अंत में उन्होने सेक्रो को, उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण और बच्चों के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों , यूनियन एवं संघों के पदाधिकारियों को, उनके सकारात्मक सहयोग के लिये तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को जनहित के मुद्दों के प्रति सक्रियता के लिये धन्यवाद देते हुये उनका आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button