Uncategorized

Mahadev online betting app: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई, एक और आरोपी संदीप फोगला गिरफ्तार

रायपुर: Mahadev online betting app case, रायपुर ईडी जोनल ऑफिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। ईडी वकील के मुताबिक संदीप फोगला को ईडी ने पूछताछ के लिए कलकत्ता से रायपुर बुलाया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी नितिन टिबरेवाल और कई गिरफ्तार हवाला कारोबारियों के संपर्क में था और सट्टे से कमाए पैसे को फेक कंपनियों समेत शेयर ट्रेडिंग में लगाकर वाइट मनी बनाने का काम करता था।

संदीप फोगला को पूछताछ के लिए बुलाया तो आरोपी ईडी की टीम को लगातार बदल-बदलकर बयान दे रहा था। तो ईडी ने बड़ा निर्णय लेते हुए उसको पूछताछ के लिए गिरफ्तार करने का फैसला लिया। ईडी वकील के मुताबिक ईडी द्वारा आरोपी से अबतक बरामद कई दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों के बारे में पूछताछ करनी है। इसके लिए आरोपी को ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेशकर कस्टोडियल रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था। जिसमें 7 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर लेने के लिए प्रार्थना की गई थी।

दोनो पक्षों की बहस सुनने के बाद विशेष कोर्ट ने 5 दिन यानि 28 जनवरी तक की कस्टोडियल रिमांड देते हुए ईडी को सौंप दिया। फिलहाल आरोपी संदीप फोगला से ईडी पूछताछ में जुटी है।

read more: Viral Video : इंसानियत हुई शर्मसार, पीछे पड़ी थी भाई की लाश, सामने बेशर्मी की हदें पार करती रही बहन, वीडियो देख भड़के लोग

read more:  फरीदाबाद में पुलिसकर्मी सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button