Uncategorized

Dhar Road Accident News: सड़क हादसे में 8 वर्षीय बच्ची समेत 4 लोगों की मौत, तेज रफ़्तार कार और बाइक में हुई भिड़ंत

Dhar Road Accident News/ Image Credit- IBC24 File Image

धार : Dhar Road Accident News: मध्य प्रदेश के धार जिले सरदारपुर के राजोद थाना अंतर्गत सरदारपुर-बदनावर हाइवे पर ग्राम बोरखली के समीप सड़क हादसे में पति-पत्नी, 1 महिला सहित 8 वर्षीय नातिन की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सरदारपुर-बदनावर हाइवे पर ग्राम बोरखली के समीप सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत 8 वर्षीय नातिन और एक महिला की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: Viral Video : इंसानियत हुई शर्मसार, पीछे पड़ी थी भाई की लाश, सामने बेशर्मी की हदें पार करती रही बहन, वीडियो देख भड़के लोग

कार और बाइक में हुई भिड़ंत

Dhar Road Accident News:  जानकारी के अनुसार सरदारपुर-बदनावर मार्ग पर राजोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरखली में कार क्रमांक जीजे 10 टीवाय 2842 की सामने से आ रही बीना नम्बर की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 8 वर्षीय बालिका अंशु पिता विजय की मौके पर ही मौत हो गई। वही 48 वर्षीय कलाबाई पति शांतिलाल निवासी कोटड़ा चारण ने सरदारपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर घायल 50 वर्षीय शांतिलाल निवासी कोटड़ा चारण को धार रैफर किया गया। इस दौरान शांतिलाल की भी रास्ते में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd T20: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया, तिलक वर्मा बने जीत के हीरो 

जांच में जुटी पुलिस

Dhar Road Accident News:  हादसे में गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय अकलीबाई पति वीरसिंह को सरदारपुर से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया था जंहा उसने भी रास्ते मे दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनो में भिड़त इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग तक खुल गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही राजोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक सोलंकी ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एक महिला को प्राथमिक उपचार के गंभीर अवस्था के बाद इंदौर रैफर किया गया था जहां रास्ते मे ही उसने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल पूरे मामले में राजोद थाना पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button