Uncategorized

Milkipur By-Election 2025 : मिल्कीपुर उपचुनाव में BJP का बड़ा दांव.. यादवों को साधने के लिए मुलायम की बहू को उतारा चुनावी मैदान में, क्या लगा पाएंगी सेंध?

Milkipur By-Election 2025 | Source : IBC24 UP/UK

अयोध्या। Milkipur By-Election 2025 : अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ा दांव चला है। बीजेपी ने इस सीट पर करीब 55 हजार यादव वोटर्स को साधने के लिए मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। अपर्णा यादव मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन जनसभाएं करेंगी। साथ ही डोर तो डोर संपर्क कर पार्टी के लिए समर्थन जुटाएंगी।

read more : Republic Day 2025 : भारत पहुंचे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो.. गणतंत्र दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि, दोनों देशों के बीच हो सकत हैं कई समझौते  

Milkipur By-Election 2025 : मिल्कीपुर में प्रचार करने अयोध्या पहुंची मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने रामनगरी में सबसे पहले राम मंदिर आंदोलन की हृदय स्थली कारसेवक पुरम में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की। उन्होंने चंपत राय को अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया। इसके बाद अपर्णा यादव ने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि पहुंचकर दर्शन और पूजन किया। फिर वह मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा में भाग लेने के लिए रवाना हुईं।

 

मिल्कीपुर का चुनाव लोकतंत्र के लिए अहम भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने मिल्कीपुर चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि मैं भारत में हूं और सनातनी हूं। मैं जिस भूमि पर खड़ी हूं, उसी भूमि ने राम मंदिर आंदोलन को गति दी और भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हुआ। मिल्कीपुर का चुनाव लोकतंत्र के लिए बहुत अहम है। बीजेपी ने हमें जिम्मेदारी दी है और हम मिल्कीपुर का चुनाव जरूर जीतेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार अपने लोगों के लिए बहुत मेहनत कर रही है और प्रदेश सरकार ने ऐसी योजनाएं दी हैं जो जनता के लिए फायदेमंद और लाभकारी हैं।”

अपर्णा यादव ने कहा, “यही संदेश लेकर मैं मिल्कीपुर की जनता के बीच जाऊंगी। पार्टी ने मुझे मिल्कीपुर में जिम्मेदारी दी है और मैं वहां जाकर मेहनत करूंगी। मिल्कीपुर के कार्यकर्ताओं और वहां की जनता से संवाद करूंगी।” अपर्णा यादव ने कहा, “मिल्कीपुर में मेरी तीन सभाएं हैं, जहां मैं सभी से बात करूंगी और मुलाकात करूंगी।”

महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव का स्टैचू लगाए जाने को लेकर अपर्णा यादव ने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है। यह स्टैचू लगाने वाले का भाव और संस्कार है। कुंभ सनातन परंपरा का अभिनंदन है। 144 वर्षों बाद यह दुर्लभ संयोग आ रहा है। जिसने भी मुलायम सिंह यादव का स्टैचू लगाया है, यह उसका भाव और संस्कार है। यह उनका तरीका है मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने का।

 

Related Articles

Back to top button