CM Yogi in Prayagraj Today : प्रयागराज दौरे पर रहेंगे सीएम योगी.. मौनी अमावस्या से पहले तैयारियों को लेकर करेंगे समीक्षा, साथ ही महाकुंभ में होगा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का आगमन

प्रयागराज। CM Yogi in Prayagraj Today : महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंचकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। वहीं इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक भी महाकुंभ में आयोजित की थी। सीएम योगी खुद महाकुंभ की पूरी जानकारी लेते हैं। वहीं आज फिर मुख्यमंत्री प्रयागराज दौरे पर जाने वाले हैं। जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे।
सीएम मौनी अमावस्या की तैयारी को लेकर समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। आगमन के बाद मुख्यमंत्री अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री कल्याण सेवा आश्रम में श्री कल्याणदास जी महाराज (अमरकंटक) से भेंट करेंगे। इसके उपरांत अरैल घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद शिविर, सेक्टर-18, प्रयागराज में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री प्रयागराज से शाम 4:25 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
बता दें कि 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों को लेकर सीएम योगी उच्चाधिकारियों से चर्चा करेंगे। सुरक्षा के साथ ही राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की रणनीति भी बनाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 27 जनवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी वह वार्ता करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कई संतों के शिविरों में भी जाएंगे।