CG Liquor Shop Robbery : शराब दुकान में 78 लाख रुपए लूट मामले में CCTV से हुआ बड़ा खुलासा, बदमाशों ने इस तरकीब से दिया लूट को अंजाम
जांजगीर: CG Liquor Shop Robber जिले के खोखरा गांव में गनमैन पर फायरिंग और 78 लाख रुपये लूट की वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है। बाइक में 2 बदमाश के पहुंचने और फायरिंग करने के बाद कैश से भरी पेटी को ले जाते CCTV में दोनों बदमाश दिखे हैं। इस दौरान पेटी से बोरी में कैश को रखते वक्त पिस्टल दिखाते बदमाश CCTV में नजर आए हैं।
CG Liquor Shop Robber दरअसल, 14 जनवरी को खोखरा गांव की शराब दुकान के पास कैश कलेक्शन के लिए टीम पहुंची थी। इस दौरान गनमैन पर फायरिंग करके बाइक सवार 2 बदमाशों ने 78 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना को 11 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। आपको बता दें, आईजी के निर्देश के बाद एसपी ने 7 अलग-अलग टीम गठित की है, जिसमें 50 से ज्यादा पुलिस कर्मी शामिल है। पुलिस की टीम कई राज्यों में गई है, लेकिन बदमाशों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।खोखरा शराब दुकान में 14 जनवरी को तीन बदमाश गार्ड को गोली मारकर 78 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। घायल युवक को जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया था। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। घायल गार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया था।