छत्तीसगढ़
वार्डवासियो ने किया कलेक्टर निवास का घेराव!

विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कांंंकेर-
वार्डवासियो ने किया कलेक्टर निवास का घेराव!
शिवनगर वार्ड क्रमांक-3 के बी.जे.पी समर्थक व वार्डवासियो ने आरोप लगाते हुए कहा की मतगड़ना मे
गड़बड़ी हुई है एवं वार्डवाशियों का कहना है की शिवनगर वार्ड के चुनावी नतीजे से असंतुष्ट है और हम इसका
बहिस्कार करते है एवं यहां भी आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस प्रत्याशी के रिस्तेदार की चुनाव मे ड्यूटी लगाई गयी थी जिसके वार्डवासियों का कहना है की इसमें मिलीभगत हुई है इसी वजह से वार्डवासियो ने कलेक्टर निवास के
बाहर धरने मे बैठे और शिवनगर वार्ड का पुनः मतदान करने का ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौपा!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117