Uncategorized

First list of Congress candidates: दो दिन बाद आ सकती है निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, दीपक बैज ने किया इशारा

रायपुर: first list of Congress candidates, नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 25 जनवरी को आ सकती है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता और प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।

read more:  Chhattisgarh Drunk Teacher Suspend: IBC24 की खबर का बड़ा असर.. स्कूली बच्चों का धान बेचकर शराबखोरी करने वाला सरकारी टीचर सस्पेंड..

first list of Congress candidates, इस बैठक में निकाय प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी । घोषणा पत्र समिति को लेकर बीजेपी के पोस्टर पर दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी के फ़ेसबुक हैंडल पर देख रहा था अपराध मुक्त शहर बानाएंगे । महापौर बनने से अपराध मुक्त शहर कैसे बनेगा ? क़ानून व्यवस्था तो प्रदेश सरकार की ज़िम्मेदारी है । महापौर डंडा और बंदूक़ लेकर चौक पर खड़े रहेगा क्या? पहले यह तो स्पष्ट कर दो । उन्होंने कहा कि सरकार क़ानून व्यवस्था पर फेल है। छत्तीसगढ़ की शहर की जनता को मूर्ख बना रहे हैं ।

read more: सीसीपीए ने एप्पल, ओला, उबर को नोटिस भेजकर मांगा शिकायतों का जवाब

कांग्रेस चयन समिति की बैठकों को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि आज बहुत सारे ज़िला मुख्यालयों में बैठक हुई है । बहुत सारे आम सहमति से वार्ड पार्षदों का नाम सिंगल करने कहा है । नगर पंचायत को भी सिंगल नाम करने कहा गया है । जहां पैनल आएगा उस पर प्रदेश चुनाव समिति निर्णय करेगी । 25 जनवरी को कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी ।

 

Related Articles

Back to top button