Anupam Kher In Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे मशहूर अभिनेता अनुपम खेर, संगम में डुबकी लगाकर किए बड़े हनुमान जी के दर्शन

प्रयागराज। Anupam Kher In Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस बार इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल हुए। वहीं इस बीच बॉलीवुड के प्रसिध्द अभिनेता अनुपम खेर भी महाकुंभ में पहुंचे। सेक्टर 18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ शिविर में आज प्रतिदिन प्रातःकाल आने वाली सैकड़ो साधु संतो की मंडलियों के मध्य सुप्रसिद्ध अभिनेता पद्मश्री अनुपम खेर पहुंचे। वहां उन्होंने संतो को स्वल्पाहार एवं दक्षिणा प्रदान की। उसके उपरांत शिविर के श्री मन्दिरम में पहुंच कर देव अर्चना की। दोपहर में खेर स्नान करने के लिए संगम पहुँचे जहां आत्मकल्याण के लिए डुबकी लगाई।

Anupam Kher In Mahakumbh 2025। Image Credit: UPDPR
कहा ये जादूनगरी है
पसनातन धर्म की जय करते हुए सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर जी ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव कथन कहा-‘महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ !! पहली बार उस स्थान पर पहुँच के मंत्र उच्चारण किए जहाँ माँ गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है। प्रार्थना करते-करते अश्रु स्वयं ही आँखो से बहने लगे।संयोग देखिए! ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था। कल महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुँचा हूँ। ये जादूनगरी है! यहाँ का वातावरण यहाँ आकर ही महसूस किया जा सकता। हर तरफ़ उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर है, प्रसन्नता है, दूर दूर तक आध्यात्मिक महोत्सव है।

Anupam Kher In Mahakumbh 2025। Image Credit: UPDPR
सीएम योगी की दी बधाई
Anupam Kher In Mahakumbh 2025: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का हृदय से आभारी हूँ। उनके मेरे प्रति स्नेह और आदर के लिए। उनके साथ समय बिताना और सनातन का ज्ञान प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है! मै विश्व के बड़े से बड़े होटलों में रहा हूँ यहाँ के इंतज़ाम किसी से कम नहीं। केवल 35 दिनों में इस नगरी को खड़ा कर देना अद्भुत है। इस छोटे से वीडियो में कुछ भी नहीं है जो यहाँ असल में है। मैं उत्तर प्रदेश की सरकार को और खासकर मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देता हूँ इस भव्य आयोजन के लिए।

Anupam Kher In Mahakumbh 2025। Image Credit: UPDPR