Uncategorized

balodabazar gas leak : जहरीली गैस के रिसाव से बीमार हुई 30 छात्राएं, सीमेंट प्लांट का FR एरिया सील

leakage of poisonous gas in balodabazar, image source: ibc24

बलौदाबाजार: leakage of poisonous gas in balodabazar, सीमेंट प्लांट के FR एरिया को कलेक्टर के निर्देश के बाद सील कर दिया गया है। यहां पर जहरीली गैस के रिसाव के कारण 30 छात्राएं बीमार हुई हैं। सभी छात्राओं का अस्पताल में इलाज जारी है।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम खपराडीह स्कूल में बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई। एक-एक कर बच्चों को उल्टी होने लगी और कुछ छात्र बेहोश हो गए। स्कूल प्रशासन ने तत्काल विद्यार्थियों के पालकों को सूचना दी और बच्चों को जिला अस्पताल और भाटापारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बच्चों ने तबीयत बिगड़ने का कारण सीमेंट संयंत्र से निकलने वाली बदबूदार गैस को बताया है।

इस बात की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी तत्काल बच्चों का हालचाल जानने सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों की स्थिति जाना और चिकित्सा अधिकारी को उचित ईलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों की सीमेंट संयंत्र को लेकर शिकायत पर भी संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं, फिलहाल सीमेंट प्लांट के FR एरिया को सील करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

read more: पिछले साल नौ प्रमुख शहरों में आवास बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 4.71 लाख इकाई रही: प्रॉपइक्विटी

read more:  Congress On Naxalism: ‘क्या नक्सलियों की भाषा बोल रहे कांग्रेस के नेता?’.. गृहमंत्री विजय शर्मा ने किस बयान के बाद लगाए ऐसे आरोप, आप भी पढ़ें

Related Articles

Back to top button