छत्तीसगढ़
अनुपयोगी मदिरा कार्टूनांे एवं खाली शीशीयों की बिक्री हेतु 20 दिसम्बर तक प्रस्ताव आमंत्रित

अनुपयोगी मदिरा कार्टूनांे एवं खाली शीशीयों की बिक्री हेतु
20 दिसम्बर तक प्रस्ताव आमंत्रित
नारायणपुर, 12 दिसम्बर 2022- जिला नारायणपुर स्थित देशी-विदेशी मदिरा दुकान के अनुपयोगी कार्टूनों/शीशीयों की बिक्री हेतु इच्छुक व्यक्तियों से 20 दिसम्बर 2022 को दोपहर 2 बजे तक कार्यालय जिला प्रबंधक सी.एस.एम.सी.एल. नारायणपुर में प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। नियत तिथि व समय तक प्राप्त लिफाफा बंद रेट प्रस्ताव को 20 दिसम्बर को संध्या 4 बजे प्रस्तावकर्ता की उपस्थिति मे खोली जावेगी। जिला स्तर पर गठित मूल्यांकन समिति के द्वारा दर मूल्यांकन के उपरांत अधिकतम दर पर प्राप्त दर स्वीकृति की कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही प्रस्ताव संबंधी अन्य जानकारी कार्यालय जिला प्रबंधक सी.एस.एम.सी.एल. जिला नारायणपुर, कलेक्टोेरेट कक्ष क्रमांक-99 में कार्यालयीन समय प्रातः 10 से सांयकाल 5ः30 बजे तक प्राप्त की जा सकती है।