Electric current accident in Janjgir-Champa : जंगली सुअर को मारने लगाया था करंट, फंस गए शौच करने गए गांव के युवक, बुलानी पड़ी पुलिस
जांजगीर-चाम्पा: Electric current accident in Janjgir-Champa जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के कचंदा गांव का यह मामला है। जहां गांव में जंगली सुअर को मारने तालाब किनारे करंट लागए गए थे। इस करंट की चपेट में आने से 1 युवक हरीश सिंह की मौत हो गई थी, वहीं दूसरा युवक झुलसा था और तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मामले में करंट लगाने वाले आरोपी गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला
Electric current accident in Janjgir-Champa दरअसल, कचंदा गांव में तालाब के पास जंगली सुअर को मारने गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन द्वारा 11 हजार वोल्ट विघुत खुली तार लगाया गया था। इससे जंगली जानवर या कोई व्यक्ति चपेट में जान जा सकती थी। इस दौरान गांव के शौच के लिए 3 युवक पहुंचे, जहां 2 युवक करंट की चपेट में आ गए। करंट के चपेट में आने से 1 युवक हरीश सिंह की मौत हो गई थी, वहीं दूसरा युवक झुलसा था। जबकि तीसरा युवक बाल-बाल बचा था। इधर शिवरीनारायण पुलिस ने करंट लगाने वाले गुड्डा दिवाकर, शंकर भारद्वाज, राजेश टंडन के खिलाफ विघुत अधिनियम 2005 की धारा 135 और BNS की धारा 105 के तहत जुर्म दर्ज किया है