Uncategorized

Fire Broke Out in Ski Resort : रिसॉर्ट में आग का तांडव.. जिंदा जले कई लोग, 70 से ज्यादा की मौत, होटल में मौजूद थे 234 मेहमान

Fire Broke Out in Ski Resort। Photo Credit: DNA Hindi

Fire Broke Out in Ski Resort: अंकारा। तुर्किये के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र स्थित एक ‘स्की रिसॉर्ट’ के होटल में मंगलवार को लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने यह जानकारी दी। येरलिकाया ने कहा कि मृतकों में से 45 की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य की पहचान के प्रयास जारी हैं। मंत्री ने कहा कि, अधिकारियों ने इस घटना की जांच के तहत नौ लोगों को हिरासत में लिया है।

Read More : Income Tax Department raids: फिल्म निर्माता दिल राजू और अन्य लोगों के ठिकानों पर आईटी का छापा 

रिसॉर्ट में मौजूद थे 234 मेहमान 

एक अधिकारी ने बताया कि, तुर्की के बोलू पहाड़ों के ग्रैंड कार्टल होटल में आग 12 मंजिला होटल के रेस्तरां के फर्श पर सुबह करीब 3.30 बजे लगी, जो तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई। भीषण आग में लगभग 76 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। साथ ही आग से घबराए मेहमानों ने जान बचाने के लिए होटल की खिड़कियों से छलांग लगा दी। ये घटना उत्तर-पश्चिमी तुर्की में स्थित एक मशहूर पर्यटन स्थल कार्टालकाया स्की रिजॉर्ट में हुई, जहां उस समय 234 मेहमान रह रहे थे।

Read More : CG Nagriya Nikay Chunav: नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, उम्मीदवार इस दिन तक दाखिल कर सकेंगे अपना आवेदन 

 51 लोग हुए घायल 

चश्मदीदों ने बताया कि होटल में धुआं भर जाने से अफरा-तफरी मच गई और होटल की आग का पता लगाने वाले सिस्टम कथित तौर पर काम करने में विफल रहा। स्वास्थ्य मंत्री केमल मेमिसोग्लू ने पुष्टि की कि अग्मिकांड में 51 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त किया और इसे देश के लिए गहरे दर्द का पल बताया।

 

Related Articles

Back to top button