Uncategorized
Raigarh Latest News: डिप्टी कलेक्टर का पुत्र रायगढ़ के डैम में लापता.. दोस्तों के साथ पहुंचा था पिकनिक मनाने, गोताखोर तलाश में जुटे
Raigarh Latest News: रायगढ़: जिले के टीपाखोल डैम में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पिकनिक मनाने गया एक छात्र लापता हो गया है। छात्र का नाम जॉय लकड़ा बताया गया है, जो दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था। वह छुट्टियां बिताने के लिए अपने घर रायगढ़ आया हुआ था। जॉय तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने डैम पर गया था।
Raigarh Latest News: घटना के दौरान जॉय अपने इयर बड्स निकालने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान यह घटना सामने आई है। दुर्घटना का शिकार जॉय लकड़ा, जिंदल स्कूल की शिक्षिका का बेटा था। उसके पिता अजय लकड़ा बालोद जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम ने छात्र को खोजने का अभियान शुरू कर दिया। हालांकि, डैम का पानी गहरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।