Uncategorized

CG Nikay Eletion BJP Menifesto: भाजपा के घोषणा पत्र समिति के संयोजक बने ये दिग्गज विधायक.. 23 नेताओं को किया गया शामिल, कंटेंट टीम भी तैयार

Chhattisgarh Nikay-Panchayat Eletion BJP Menifesto

Chhattisgarh Nikay-Panchayat Eletion BJP Menifesto : रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने निकट भविष्य में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों को तेज कर दिया है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पार्टी ने स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाने के लिए घोषणापत्र समिति का गठन कर लिया है।

Read More: Govt Employees Suspension Order: बीईओ दफ्तर की दो महिला क्लर्क सस्पेंड.. पेंशन प्रकरण के लिए कर रही थी पैसे की मांग, वायरल हुआ था ऑडियो

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025

इस समिति की कमान बिलासपु विधायक और वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल को सौंपी गई है, जिन्हें संयोजक बनाया गया है। वहीं, सह संयोजक के रूप में नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी को जिम्मेदारी दी गई है।

Chhattisgarh Nikay-Panchayat Eletion BJP Menifesto : 23 सदस्यीय इस समिति में पार्टी के प्रमुख चेहरों को शामिल किया गया है। इनमें अजय चंद्राकर और राजेश मूणत जैसे अनुभवी नेताओं के साथ-साथ जगदलपुर की मौजूदा महापौर सफीरा साहू को भी जगह दी गई है।

Image

Read Also: Kawasi Lakhma on liquor scam: 4 फरवरी तक जेल में रहेंगे पूर्व मंत्री कवासी लखमा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा 

पार्टी का उद्देश्य आगामी चुनावों में स्थानीय स्तर पर मजबूत रणनीति बनाकर जीत हासिल करना है। इसके लिए समिति के सदस्य जल्दी ही अपने दायित्वों का निर्वहन शुरू करेंगे। इसके अलावा बीजेपी ने अपनी नैरेटिव और कंटेट टीम भी तैयार की है। इस टीम की कमान सीएम विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा को सौंपी गई हैं।

Image

 

Related Articles

Back to top button