छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मंहगे कार और मोबाईल और अधिक कमाई का झांसा देकर करोड़ी ही हुई ठगी

कंपनी के सभी संचालक भिलाई दुर्ग के

कहा 6 महीने में होगी रकम दुगनी, रकम दुगनी नहीं होता देख पैसे वापस मांगने पर मिली धमकी

हम मंत्रीजी के आदमी है, रूपये वापस नही करेंगे कह लोगों को दे रहे हैं धमकी

 

भिलाई। आनलाईन बिट क्वाईन के बिजनेस के नाम पर फिर एक करोड़ों रूपये के ठगी का मामला सामने आया है। इसको टाईटेनियम बीटीसी नेट कंपनी बनाकर इस प्रकार का कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। जिसमें दुर्ग-भिलाई के करीब 60 लोगों से 10 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का इसके नाम पर ठगी किया गया है। इस प्रकार के ठगी का कार्य लगभग एक साल से किया जा रहा है। टाईटेनियम बीटीसी नेट कंपनी के संचालक नगर के खुर्सीपार भूपेन्द्र कुमार साहू, योगेन्द्र साहू बोरसी, खेमसिंह बारले सेक्टर चार, शैलेन्द्र सिंह छावनी, अभिषेक मिलिंद कसारीडीह दुर्ग निवासी है। इन लोगों द्वारा लोगों को मंहगी मंहगी कार और मोबाईल में होती हुई कमाई दिखाकर लोंगों को झांसे मेें लेकर इस प्रकार की ठगी की जा रही थी। लंबे समय तक लोगों द्वारा रूपये जमा करने के बाद भी किसी भी प्रकार का कमाई नही होने पर जब पैसे वापस पैसा जमाकरने वालों द्वारा करने कहा गया तो कंपनी के लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि पैसे नही मिलेंगे, जहां जाना है, चले जाओं हमलोग मंत्री जी के आदमी है। हम लोगों का मंत्रीजी के घर उठना बैठना है कहकर पैसा जमा करने वालो पीडि़तों को धमकी दी जा रही है। जिसको लेकर आज संजय दास, एसबी नंदा,सुधीर भंडारी सहित कई प्रार्थी सुपेला थाना पहुंच कर टाईटेनियम बीटीसी नेट कंपनी के संचालकों के खिलाफ शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button