खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

बार एवं राड मिल में घर से घर तक कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल द्वारा एक अनूठी एवं अभिनव, सुरक्षा पहल घर से घर तक कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में विगत दिनों बार एवं राड मिल के ठेका श्रमिकों के परिवार के उत्साहवर्धन एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु घर से घर तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत विभाग ने सुरक्षा पर संवाद हेतु 100 ठेका श्रमिकों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ मानव संसाधन विकास केंद्र में आमंत्रित किया। घर से घर तक, पहल का उद्देश्य ठेका श्रमिकों को कार्यस्थल पर जोखिमों और खतरों के प्रति संवेदनशील बनाना है। बीआरएम अपने कर्मियों की सुरक्षा हेतु अनेक पहल कर रहा है और अपने सभी कार्मिकों को काम करने के सुरक्षित तरीके अपनाने के लिए, संवाद करने एवं प्रोत्साहित करने के नए तरीके अपना रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक बीआरएम योगेश शास्त्री ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में इस्पात उद्योग में कार्य की प्रकृति और सुरक्षा के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बीआरएम में दिन-प्रतिदिन के काम में सुरक्षा के महत्व पर जोर देना और परिवारों को सुरक्षा उत्कृष्टता की यात्रा में शामिल करना है। इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक प्रचालन सच्चिदानंद त्रिपाठी, महाप्रबंधक विद्युत आशीष, महाप्रबंधक प्रचालन शाश्वत मोहंती और वरिष्ठ प्रबंधक यांत्रिक अजय कुमार ने भी सत्र को संबोधित किया और घर और कार्यस्थल पर तथा आने-जाने के दौरान सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया।


कार्यक्रम के दौरान ठेका श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने आत्मविश्वास और स्पष्टता से अपनी बात रखी। सत्र की अध्यक्षता करते हुए श्री योगेश शास्त्री ने उन्हें सुरक्षित रूप से कार्य संचालन हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

भिलाई में तेज रफ्तार का कहर, हाईवा की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

Related Articles

Back to top button