Uncategorized

Triple Talaq In Bilaspur: न्यायधानी में तीन तलाक का मामला, पूरी नहीं हुई डिमांड तो व्हाट्सअप में लिखा तलाक, आप भी हो जाएंगे हैरान

Triple Talaq In Bilaspur: Image Source- File

बिलासपुर: Triple Talaq In Bilaspur न्यायधानी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स ने व्हाट्सप्प के जरिए तीन मैसेज भेज कर अपनी पत्नी को तलाक दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पति ने शादी के बाद पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर घर से भगा दिया। पति ने फिर पत्नी के वाट्सएप में तीन बार तलाक लिखकर भेज दिया। पुलिस ने होटल व्यवसायी पति सहित पांच लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

Read More: Mahamaya mountain Ambikapur: अतिक्रमणकारियों ने छत्तीसगढ़ के इस पहाड़ पर किया कब्जा, अब कार्रवाई के मूड में वन विभाग, 182 लोगों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

निकाह से तलाक तक की पूरी कहानी

Triple Talaq In Bilaspur  बिलासपुर के श्रीकांत वर्मा मार्ग में रहनी वाली पीड़ित युवती ने बताया की उनकी निकाह 15 दिसंबर 2019 गोविंदम् पैलेस में मुस्लिम रीति रिवाज से ईदगाह चौक निवासी फहद अंसारी से हुआ था। फहद अंसारी ईदगाह चौक में हैसटेक होटल का संचालक है। निकाह के पहले सगाई में उनके माता-पिता ने फहद अंसारी को डायमंड लगी प्लेटिनम की अंगूठी पहनाई थी। शादी के बाद ससुरालवाले दहेज कम लाने का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित करने लगे। उन्हें मायके नहीं जाने दिया जा रहा था। उनका पति दुकान खोलने के लिए मायके से पैसा लाने के लिए बोलने लगा। युवती के घरवालों ने उन्हें 5 लाख रुपए दे दिया। उसके बाद मरसिडीज कार खरीदने के लिए 2 लाख रुपए दिया। कार को बेचकर बीएमडब्यू कार खरीदना है कहकर उसने 4 लाख रुपए और लिया। इस तरह से ससुरालवालों की मांग बढ़ती चली गई। उन्होंने मायके से पैसा दिलाने से मना किया तो ससुरालवाले उनके साथ मारपीट करने लगे।

पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है की सास-ससुर के द्वारा चिमटा से जलाया गया है। युवती ब्यूटीशियन व मेकअप आर्टिस्ट है। वह जो पैसा कमाती थी उसे ससुरालवाले रख लेते थे। उन्हें कैदियों की तरह खाने पीने से मोहताज कर दिया गया था। 24 जुलाई 2024 को ससुरालवालों की सहमति से सगी बहन समन सिद्दिकी को छोड़ने दुबई गई थी। वहां से वह लौटकर आई तो उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया। बाहर में उनके पति ने उन्हें तीन बार तलाक कहकर बोला घर में मत आना। उसके बाद उनके पति ने 16 अक्टूबर, 17 नवंबर 2024 व 12 जनवरी 2025 को उनके व्हाट्सप्प में तीन बार तलाक लिखकर भेजा गया है।

Read More: Raman Singh met PM Modi: पीएम मोदी से मिले डॉ रमन सिंह, छत्तीसगढ़ आने का दिया न्योता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इन धाराओं के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज

Triple Talaq In Bilaspur  पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर पति फहद अंसारी, ससुरल काजी मोबुल्नुदीन अंसारी, सास रेहाना अंसारी, ननद फरीन अंसारी, नंदोई काजी सरीफ के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 4, 85, 296, 351, 3, 115, 2, 3, 5 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button