Groom Died in Mandap : सात फेरे लेने के बाद विधवा हुई दुल्हन, मंडप में ही दूल्हे ने तोड़ा दम, जानें शादी के दौरान ऐसा क्या हुआ
शिवम तिवारी/सागर। Groom Died Heart Attack in Mandap : एमपी के सागर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के दिन दूल्हे का अंतिम संस्कार करना पड़ा पड़ा। दरअसल, सागर के तिली रोड स्थित एक गार्डन में बीते दिन एक शादी समारोह की खुशियां अचानक से मातम में तब्दील हो गईं।
जानकारी के अनुसार जैसीनगर निवासी एक युवक और सागर निवासी युवती के शादी समारोह की लगभग सभी रस्में पूरी होने के बाद पैर पखारने की रस्म निभाते समय दूल्हा अचानक से दुल्हन की गोद में सिर रखकर अचेत हो गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दूल्हे की मौत हो गई। इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल हो गईं।
जानकारी के अनुसार जैसीनगर निवासी लगभग 28 वर्षीय हर्षित चौबे सागर में ओम मेडिकल का संचालन करता था और कुछ समय से सागर के परकोटा पर रह रहा था। बीते दिन सागर के श्रीराम नगर कॉलोनी निवासी एक युवती से हर्षित की शादी तिली रोड स्थित एक निजी गार्डन में हो रही थी। पूरी रात शादी की रस्में निभाने के बाद सुबह के समय दूल्हे के पैर पखारने की रस्म की जा रही थी, ठीक उसी समय दूल्हे ने अचानक से दुल्हन की गोद में अपना सर रख लिया और अचेत हो गया।
इससे पहले कि किसी को कुछ समझ आता, हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद परिजन हर्षित को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीते दिन ही हर्षित के पैतृक गांव जैसीनगर में उसका अंतिम संस्कार किया गया है।