Uncategorized

Arvind Kejriwal Par Hamla : पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला.. काले झंडे दिखाकर फेंके गए पत्थर, AAP ने वीडियो शेयर कर BJP पर लगाए आरोप

Attack on Arvind Kejriwal | Source : AAP X

नई दिल्ली। Attack on Arvind Kejriwal : दिल्ली विधानसभा चुनाव का समय काफी नजदीक आता जा रहा है। आप, बीजेपी और कांग्रेस जोरशोर से प्रचार प्रसार में लगी है। तो वहीं अब दिल्ली में त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिलेगा। तीनों दल अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं। तो वहीं शुक्रवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बीच, पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अरविंद केजरीवाल पर चुनाव से पहले हमला हो गया है।

read more : PM Modi Swamitva Yojana Update : पीएम मोदी ने सीहोर के मनोहर मेवाड़ा से किया संवाद, स्वामित्व योजना से मिले लाभ की ली जानकारी 

अरविंद केजरीवाल पर हमला

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें केजरीवाल की कार पर हमला होते हुए दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए और पत्थर भी फेंके गए। शेयर किए वीडियो के साथ लिखा है कि बीजेपी हार के डर से बौखला गई है। बीजेपी ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है।’ AAP ने आरोप लगाया कि ‘BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।’ आम आदमी पार्टी ने कहा कि ”बीजेपी वालों… तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।’

बीजेपी ने किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल के काफिले पर आप द्वारा लगाए गए हमले के आरोप पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, “वे घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सभी आरोप बेबुनियाद हैं… तीनों घायल इसी विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं, और उन्हें आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार ने टक्कर मारी है। अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर है…”

 

Related Articles

Back to top button