Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 : “दिल्ली में किराएदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी”, केजरीवाल का बड़ा ऐलान

दिल्ली : Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए बड़ा एलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किराये में रहने वाले लोगो के लिए बड़ा ऐलान किया है। अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि आप की सरकार बनने के बाद दिल्ली के किराएदारों को भी बिजली और पानी मुफ्त में मिलेगा। केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव के बाद हमारी सरकार बनने के बाद ऐसा सिस्टम बनाएंगे जिससे किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी मिले।
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली-पानी को लेकर कहा कि दिल्ली वालों को 200 यूनिट से बिजली फ्री मिलती है. 200 से 400 यूनिट पर हाफ चार्ज लगता है। दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को अलग-अलग कारणों से इसका लाभ नहीं मिल रहा है। अब कि किरायेदार भी दिल्ली के ही रहने वाले हैं, तो उन्हें भी फ्री बिजली और पानी मिलना चाहिए। दिल्ली में ज्यादातर किराए पर पुर्वांचल के लोग रहते हैं। एक एक मकान में 100/100 किराएदार बहुत गरीबी में रहते उनको इन चीजों का फायदा मिलना चाहिए।