Baby Kicks inside Stomach Live Video: कलयुग में बजरंगबली के अवतार को जन्म देने वाली है ये महिला? हनुमान चालीसा बजते ही लात मारने लगता है बच्चा, देखिए लाइव वीडियो

नई दिल्ली: Baby Kicks inside Stomach Live Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। वैसे इन दिनों महाकुंभ के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें हर्षा रिछारिया और आईआईटी बाबा अभय सिंह काफी पॉपुलर हैं। लेकिन इस बीच एक गर्भवती महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है।
Baby Kicks inside Stomach Live Video: दरअसल सामने आए वीडियो में एक गर्भवती महिला जैसा ही अपने मोबाइल फोन के स्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ बजाती है तो पेट में पल रहा बच्चा किक मारने लगता है। हालांकि, जब वह बॉलीवुड का एक गीत बजाती है तो बच्चे से किसी भी तरह की हरकत नहीं मिलती है।
SunRaah नाम के हैंडल से जारी इस वीडियो को कई लोगों ने देखा है। इंस्ट्राग्राम यूजर ने कई तरह के कमेंट किए हैं। इस वीडियो को एक करोड़ से अधिक व्यूज और 6 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह! बच्चा सही मार्ग जानता है। हुनमान जी उसे आशीर्वाद दें।’ अधिकांश लोगों ने वीडियो पर ‘जय श्रीराम’ लिखा है।
आपको बता दें कि महिला सबसे पहले अपने फोन पर ‘स्त्री-2’ का गाना ‘आज की रात’ बजाती है। उस समय बच्चा किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देता है। उसके बाद महिला हनुमान चालीसा बजाती है। जैसे ही भजन बजता है वैसे ही पेट में बच्चा किक मारने लगता है।
गर्भवती महिला जब-जब सुनती है हनुमान चालीसा, पेट में किक मारने लगता है बच्चा, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल#pregnancy #pregnant #maternity #reel #reels #viralvideo #hanumanchalisa #hanuman #child #kick pic.twitter.com/FVPtwS6xUW
— IBC24 News (@IBC24News) January 18, 2025