Uncategorized

Raipur Breaking News: मंत्री ओपी चौधरी को दुखड़ा सुनाने पहुंचे B.Ed सहायक शिक्षक, रोते हुए बंगले के बाहर कर रहे प्रदर्शन, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात

Raipur Breaking News: image source- ibc 24

रायपुर : Raipur Breaking News छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन नवा रायपुर के तूता धरनास्थल पर चल रहा है। इस बीच राजधानी रायपुर में B.Ed महिला सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर उग्र नजर आ रहे है। सुबह सुबह बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर मंत्री ओपी चौधरी के बंगले पहुंचे हुए है। अपनी मांगों को महिलाएं रोते बिलखते हुए नारेबाजी कर रही है। महिलाओं का मांग है कि इन्हें समायोजन किया जाए। महिलाएं मंत्री से मुलाकात करने के लिए बंगले के बाहर अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है। प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। पुलिस लगातार प्रदर्शन कर रही महिलाओं को धरना स्थल जाने की समझाइश दे रहे है। हालांकि नौकरी से निकाले जाने को लेकर महिलाएं काफी आक्रोशित है। बता दे कि नौकरी से निकाले गए यह शिक्षक एक महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे है।

Read More: CM Vishnudev Sai in Sakti: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सक्ती जिले के दौरे पर, 168 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की देंगे सौगात

बर्खास्तगी का कब जारी किया था आदेश

Raipur Breaking News 31 दिसंबर 2024 को बीईएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है। इसके तहत लगभग 3000 सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद से ही यह सहायक शिक्षक लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। सहायक शिक्षक नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वह लगातार अलग अलग तरीकों से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचा रहे हैं। इसके तहत बीजेपी कार्यालय घेराव, जल शमाधि और शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सहायक शिक्षकों ने अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया।

 

Related Articles

Back to top button