Uncategorized

Janjgir Robbery Case Update: कर्नाटक और जांजगीर में हुए लूट का पैटर्न एक जैसा लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली.. खोखरा में हुई थी 78 लाख की लूटपाट

Janjgir Khokhra Robbeery Case Update

Janjgir Khokhra Robbery Case Update : जांजगीर-चाम्पा: खोखरा गांव में गनमेन पर फायरिंग कर 78 लाख 41 हजार 2 सौ रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने बदमाशों की तस्वीरें जारी की हैं। इस घटना को कर्नाटक के बीदर में हुई 90 लाख की लूट से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि दोनों वारदातों की शैली में समानता देखी गई है। पुलिस ने जांच को इसी दिशा में आगे बढ़ाते हुए हैदराबाद पुलिस से संपर्क किया है। हालांकि, तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस को अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Read More: CG Ganja Smuggler Constable: गांजा तस्करी करने वाले रेलवे पुलिस के बर्खास्त कॉन्स्टेबल ने बिलासपुर-कोरबा में बनाई थी करोड़ों की प्रॉपर्टी.. एसपी ने किये चौंकाने वाले खुलासे

आईजी ने दिए कार्रवाई तेज करने के निर्देश

शुक्रवार को बिलासपुर के आईजी संजीव शुक्ला ने जांजगीर का दौरा किया। उन्होंने पुलिस टीम को अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जांच में तेजी लाने और हर संभव उपाय करने को कहा।

क्या है पूरा मामला?

Janjgir Khokhra Robbery Case Update : 14 जनवरी को, खोखरा गांव की एक शराब दुकान पर कैश कलेक्शन के लिए पहुंचे गनमेन पर दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली चला दी। इसके बाद वे 78 लाख 41 हजार 2 सौ रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। एसपी विवेक शुक्ला ने मामले को सुलझाने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं। इन टीमों में 50 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इसके साथ ही बिलासपुर और रायगढ़ की साइबर टीमों की भी मदद ली जा रही है।

Read More: 9% DA hike for pensioners : इन पेंशनर्स के DA में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इस तरीख से मिलेगा लाभ, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश 

दोनों घटनाओं के बीच समानता

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या जांजगीर की इस घटना का संबंध बीदर में हुए 90 लाख की लूट से है। दोनों घटनाओं में अपराध की प्रकृति एक जैसी होने के कारण यह संभावना प्रबल है। पुलिस ने इस मामले में कई सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं और अपराधियों की धरपकड़ के लिए हर पहलू की जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने जनता से भी किसी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी की सूचना देने की अपील की है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Related Articles

Back to top button