Uncategorizedछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म

सिख्ख सेवा समिति द्वारा अलौकिक कीर्तन दरबार शुरू

भिलाई। सिख्ख सेवा समिति द्वारा गुरूद्वारा नानक सर नेहरू नगर में आयोजित तीन दिवसीय 23,24 एवं 25 दिसंबर को 21वंा अलौकिक कीर्तन समागम सोमवार को शुरू हो गया। जिसमें श्रीदरबार साहेब अमृतसर से हजूरी रागी, सतनाम सिंह कोहारका सुबह शाम कीर्तन का पाठ कर रहे हैं। वहीं लुधियाना से पधारे कथा वाचक ज्ञानी धरमवीर सिंह भी संगत कर रहे हैं। इसके अलावा पटियाला से पधारे जसकरण सिंह भी यहां पर श्रद्धालुओं को शबद कीर्तन का पाठ करेेेंगे। वहीं 25 दिसंबर को दोपहर दो बजे विशाल अमृत संचार का कार्यक्रम भी होगा, जिसमें श्री दरबार साहेब अमृतसर से आये पंच प्यारों द्वारा ककार की फ्री सेवा भी की जायेगी। गुरूद्वारा नानक सर में श्रद्धालुओं के लिए विशाल डोम बनाया गया है, जिसमें सब बैठकर शबद कीर्तन की वाणी को सुन रहे हैं। कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए विशाल लंगर भी बांटा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button