Uncategorized

Latest Damoh News: दमोह में स्वस्थ्य सेवाओं से जनता परेशान, इलाज में लापरवाही ने ली मासूम की जान, जिम्मेदार कौन ?

Latest Damoh News image source - ibc 24

दमोह : Latest Damoh News हमेसा से अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कटघरे में रहने वाले जिला अस्पताल में गुरुवार शाम एक बार फिर हंगामें के हालात बन गए।और एक नवजात मासूम की इलाज के दौरान मौत होने के बाद मासूम के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।वही इन्ही आरोपों के बीच ड्यूटीरत स्टाफ नर्सो ने भी परिजनों पर उनके साथ अभद्रता और मारपीट किए जाने के आरोप लगाए दिए। जिसके बाद कोतवाली पुलिस नवजात के परिजनों को कोतवाली थाना ले गई है। और मामले की जांच मे जुट गई, वही घटना के बाद मासूम के परिजन रोते बिलखते और कार्यवाही की मांग करते नजर आये।

REad More: Chhattisgarh Achar Sanhita 2025: 18 जनवरी के बाद कभी भी लग सकता है आचार संहिता, आज होगी आज राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक

Latest Damoh News दरअसल मामला दमोह जिला अस्पताल का है। जहा पर बताया जा रहा है किशहर के गड़िया मुहल्ला निवासी अनिल गौतम अपने एक महीने के बालक को बीमारी के चलते जिला अस्पताल दमोह लेकर पहुंचे। जहा पर डॉक्टरो कि टीम ने नवजात कि हालत देखते हुए वेंटीलेटर पर रख दिया। और उसका इलाज शुरू कर दिया। मगर अचानक उसकी तबीयत फिर खराब होने लगी। वही परिजनों के अनुसार उनके द्वारा ड्यूटी पर मौजूद नर्सो से बार-बार बालक को देख लेने की बात कही गई। लेकिन स्टाफ नर्से मासूम बच्चे के परिजनों कि बात को नजरअंदाज कर मोबाइल चलाती रही और इसी दौरान नवजात की मौत हो गई। वही घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। और उनके द्वारा स्पष्ट रूप से ड्यूटी के दौरान डाक्टर न होने और समुचित इलाज न होने की बात कहकर अस्पताल मे जमकर हंगामा किया गया।वही दूसरी ओर जिला अस्पताल में ड्यूटीरत स्टाफ नर्स प्रियंका विश्वकर्मा ने मामले में अपना पक्ष रखते हुए मासूम की हालत ज्यादा खराब होने की बात कही। और लापरवाही के आरोपों से इंकार किया है।

Latest Damoh News हालांकि घटना के समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुनील जैन का ऑन कॉल होना और स्टाफ भी कम होना सामने आया है। दूसरी ओर नर्स द्वारा मृत मासूम के परिजनों पर उनके साथ अभद्रता और मारपीट किए जाने के आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल स्टाफ नर्स की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले दोनों पक्षों को समझाइस दी। और मामला शांत कराया। बहरहाल जो भी हो मगर आये दिन इन्ही जैसे कई मामलो को लेकर दमोह जिला अस्पताल हमेसा सुर्खियों मे बनी रहती है।मगर इसके बाद भी प्रशासन के द्वारा उक्त मामलो को संज्ञान मे लेकर कोई ठोस कार्यवाही न करना सवालों के घेरे मे बना हुआ है ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button