Chhattisgarh Achar Sanhita 2025: 18 जनवरी के बाद कभी भी लग सकता है आचार संहिता, आज होगी आज राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक

रायपुर: Chhattisgarh Achar Sanhita 2025 छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव की तारीखों और आचार संहिता लागू होने को लेकर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। इसी को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में मुख्य सचिव और DGP मौजूद रहेंगे। वहीं सभी कलेक्टर और आईजी VC से जुड़ेंगे।
Chhattisgarh Achar Sanhita 2025 आज होने वाली बैठक के बाद कयास लगाया जा रहा है कि कल के बाद कभी भी अचार संहिता का ऐलान हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी माह में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
राजनीतिक दलों ने तेज की तैयारी
राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रभारी और संयोजकों की नियुक्ति हो चुकी है। वहीं, उम्मीदवारों की तलाश भी जोरों पर है। सभी दलों ने संभावित दावेदारों से आवेदन मंगाने शुरू कर दिए हैं। इस बार के चुनावों को लेकर जनता और राजनीतिक दलों में उत्साह और सरगर्मी का माहौल है। अब सभी की निगाहें निर्वाचन आयोग की बैठक और उससे जुड़े फैसलों पर टिकी हुई हैं।