Uncategorized

Bijapur Naxal Encounter Update: 21 घंटे से जारी है सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अब तक 17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Bijapur Naxal Encounter Update। Photo Credit: File

Bijapur Naxal Encounter Update: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर कल सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ अब तक जारी है। घटना स्थल से अभी भी जवान नहीं लौटे हैं। बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ रुक रुक कर अब भी जारी है।

Read More: Chhattiagarh Naxalite Surrender: 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर.. हथियार बनाने में था माहिर, जुगाड़ से बना लेता था लॉन्चर और ग्रेनेड

मिली जानकारी के मुताबिक, पुजारी कांकेर और मारुडबाका के जंगलो में यह मुठभेड़ हो रही है। वहीं, इस मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। दरअसल, बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं। गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारी ने कहा कि रुक-रुककर गोलीबारी अभी भी जारी है, आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

Read More: #SarkarOnIBC24: पूर्व बीजेपी विधायक के वायरल वीडियो पर सियासत, शिवरतन शर्मा पर भीड़ को उकसाने का आरोप 

बता दें कि, बीते 6 जनवरी को बीजापुर जिले के जंगली इलाके कुटरू में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन को IED ब्लास्ट से निशाना बनाया था, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी और 1 ड्राइवर की मौत हो गई थी। यह हमला जिले के कुटरू क्षेत्र के बेदरी के पास अम्बली नाले में हुआ था, जहां घात लगाए माओवादियों ने एक वाहन को लैंडमाइन विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में वाहन में सवार दंतेवाड़ा के 8 डीआरजी जवान शहीद हो गए, जबकि वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button