Uncategorized

CG News: हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता हुए ठगी के शिकार, महाकुंभ में कॉटेज बुक करने के नाम पर ठगी, FIR दर्ज

हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता हुए ठगी के शिकार. image source: ibc24

बिलासपुर: Big Fraud with High Court DAG, हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता व उप महाधिवक्ता से ठगी के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। संबंधित मोबाइल धारक और खातेदार के खिलाफ धारा 318(4) के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। प्रयागराज महाकुंभ में कॉटेज बुक करने के नाम पर अतिरिक्त महाधिवक्ता व उप महाधिवक्ता से 79 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है। खाते को होल्ड कराते हुए पुलिस ने ठगों की पतासाजी शुरू कर दी है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता एसपी काले और अतिरिक्त महाधिवक्ता विनय कुमार पाण्डेय के मोबाइल पर बीते 13 जनवरी को एक वेबसाइट का मैसेज आया था। मैसेज में दिव्य प्रयाग हेरिटेज केम्प आफिस दिव्य प्रयाग कुम्भ कैप द्वारा कॉटेज बुक करने की जानकारी दी गई। जिसके बाद कॉटेज बुक करने के लिए उन्होंने कुल 79 हजार 600 रुपए बताए गए संबंधित खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

read more: Kawasi Lakhma luxurious bungalow: क्या आपने देखा कवासी लखमा का आलीशान बंगला?.. उद्घाटन से 24 घंटे पहले ही ED के गिरफ्त में ‘दादी’, देखें Video..

तब यह कहा गया कि, रकम प्राप्त होते ही कंर्फमेशन की जानकारी ईमेल से भेजी जायेगी। लेकिन अगले दिन कंर्फमेशन की जानकारी के लिए संबंधित साइट के नंबर में फोन करने पर फोन रिसीव नहीं किया गया और न ही कंर्फमेशन की कोई जानकारी दी गई। बाद में महाधिवक्ता कार्यालय के प्रोटोकाल आफिस से उक्त कॉटेज की जानकारी मांगने पर फर्जी बुकिंग होने की जानकारी मिली।

read more:  Regional Industry Conclave: शहडोल में करोड़ों के निवेश प्रस्तावों की बौछार, 30 हजार से अधिक का होगा रोजगार सृजन 

बताया गया है, प्रयागराज कुंभ में ऐसी कोई भी कॉटेज की बुकिंग नहीं हुई है और न ही किसी भी व्यक्ति को इसके लिए अधिकृत किया गया है। ठगी का शिकार होने के बाद अब अतिरिक्त महाधिवक्ता व उप महाधिवक्ता ने मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में संबंधित फोन नंबर व खाता धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। संबंधित खाते को होल्ड करा दिया गया है। खाता सक्ती जिले के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है। बहरहाल, पुलिस ठगों के पतासाजी में जुट गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button